प्रभारी एसडीएम सहित 6 नए संक्रमित मरीज मिले
नोट: इस समाचार के साथ फोटो 12 लगाएं।
छतरपुर। शुक्रवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे बुजुर्ग की दोपहर 3 बजकर 17 मिनट पर इलाज के दौरान मौत हो गई। 3 अक्टूबर से बीएमसी में भर्ती 90 वर्षीय बुजुर्ग को शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। चंद्रनगर निवासी ये बुजुर्ग एंटीजन किट की जांच से 1 अक्टूबर को पॉजिटिव पाए गए थे। जिले में कोरोना से ये 29वीं मौत है। वहीं एंटीजन किट से जांच में छतरपुर प्रभारी एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके पहले एसडीएम प्रेम सिं ह चौहान और एसडीएम बीबी गंगेले भी पॉजिटिव पाए गए थे। गंगेले की जगह डिप्टी कलेक्टर राहुल सिलाडिय़ा को प्रभारी एसडीएम छतरपुर बनाया गया था। इसके अलावा लवकुशनगर की 22 साल की महिला भी पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, बीएमसी से शुक्रवार को आई 206 जांच रिपोर्ट में 4 नए पॉजिटिव भी मिले हैं। जिसमें छतरपुर शहर में सिटी कोतवाली के पीछे 43, 35 और 52 साल के व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं सर्किट हाउस के पीछे 52 वर्षीय पुरुष में कोरोना संक्रमण मिला है।
बीएमसी में हड़ताल के कारण 348 सेम्पल पेंडिंग
गुरुवार को सागर भेजे गए 212 सैंपल में से 206 की रिपोर्ट शुक्रवार को आई, जिसमें 4 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 6 संदिग्ध सैंपल की रिपोर्ट रोक ली गई है। इसके अलावा गुरुवार को भेजे गए 178 सैंपल की रिपोर्ट और शुक्रवार को भेजे गए 170 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। शुक्रवार को दो दिन पहले भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आई है। बीएमसी में हड़ताल के चलते 2 दिन तक सैंपल जांच प्रभावित रही।
9 मरीज हुए डिस्चार्ज
जिले के 9 कोरोना मरीजों को 09 अक्टूबर को डिस्चार्ज किया गया है। कोविड केयर सेंटर महोबा रोड से 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया हैं, जबकि होम आइसोलेशन से 8 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में अब तक 1238 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार के 6 मामले मिलाकर जिले में अबतक 1355 पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें से 89 केस एक्टिव हैं।
फैक्ट फाइल
कुल संक्रमित - 1355
एक्टिव केस - 89
डिस्चार्ज हुए - 1238
मौत - 29
कुल सेम्पल - 30530