रिहायशी इलाके में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में भारी विस्फोट 
 

15 मिनिटों तक फटते रहे सैकड़ों देशी बम, नगर में फैली दहशत 

दमकल की दो गाडिय़ों ने पाया आग पर काबू, एक की हालत गंभीर 

 

नौगांव। नगर में डिस्लरी रोड पर नाला के समीप उस वक्त हलचल मच गयी जब अचानक बारूद के फटने के बाद देशी पटाखे जलने लगे। करीब 15 मिनिट तक धमाके होते रहे रिहायशी इलाके में हुए इन धमाकों से आसपास के लोग दहशत में आ गये। बारूद में आग लगने से एक युवक आग की लपटों से जल गया और गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया है। हद तो तब हो गयी जब युवक का भाई उसको बचाने की वजह घर में रखे विस्फोटक को घर के पीछे के दरवाजे से बाहर फेंकने लगा और बारूद को नाले में बहाने लगा। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस और प्रशासन को लगी अधिकारी और बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचा।

हो सकता था बड़ा हादसा 

नगर में उस वक्त एक बड़ा हादसा घटित हुआ जब विस्फोटक फटने के बाद हाथ से बने देशी बम फटने लगे। धमाका इतनी तेज हो रहा था कि आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गये। जिस तरीके से देशी गोले फट रहे थे उससे एहसास हो रहा था आग विकराल रूप धारण कर सकती है। गनीमत रही कि दमकल की दो गाडिय़ां तत्काल मौके पर पहुंची आग पर काबू पा लिया गया। अगर जरा सी भी चूक होती तो घर के पीछे एक छोटे से कमरे में इतना बारूद रखा था कि आग वहां तक पहुंच जाती तो निश्चित रूप से बड़ी घटना घटित हो सकती थी। बताया जा रहा है कि घायल सोनू खान पिता रहीम उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं 18 नाला के पार नील बददू के मकान मेंं विस्फोटक सामग्री इक_ी कर पटाखे और बारूद भरकर बम तैयार करते थे हालांकि घायल के द्वारा आग लगने के दो कारण बताये जा रहे हैं। उसका कहना था कि कुछ दूरी पर सिलेण्डर रखा था उसकी लौ से बारूद में आग लगी। उसका यह भी कहना था कि वह बारूद भर रहा था तभी चिंगारी से आग लगी। 

पहले भी हो चुका हादसा -

कुछ साल पहले इसी घर में पटाखा में बारूद भरने के दौरान धमाका हुआ था और घर की छत तक घर में रखे विस्फोटक के धमाके से गिर गयी थी। इस हादसे में घर की एक लडक़ी की जान भी चली गयी थी। रहवासियों के द्वारा यहां पर विस्फोटक रखने और पटाखों में बारूद भरने का विरोध किया गया लेकिन वक्त के साथ पुलिस और प्रशासन की उदासीनता के कारण एक बार फिर बारूद फटा, हादसा हुआ और एक युवक 90 प्रतिशत तक जल गया। घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया जहां पर वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। 

नगर में अनेकों स्थानों पर होता है पटाखा स्टॉक

आने वाले समय में दीपावली का त्यौहार है और इससे पहले नगर के पटाखा व्यापारी पहले से ही पटाखे मंगाकर अपने घरों और गोदामों में स्टॉक कर लेते हैं क्योंकि त्यौहार का सीजन आने पर न केवल पटाखों के दाम बढ़ जाते हैं बल्कि अधिक माल नहंी मिल पाता। त्यौहार के सीजन के पहले पटाखा व्यापारी देशी पटाखा बनाने वालों को माल खरीदने का ऑडर देते हैं और देशी पटाखा बनाने वाले अपने घरों में विस्फोटक रखकर दिन रात बारूद भरकर देशी बम बनाने में जुट जाते हैं और जल्दबाजी में चूक होते ही हादसे होते हैं। 

छतरपुर की आगजनी से नहीं लिया सबक

कुछ ही दिनों पहले छतरपुर में एक रिहायशी इलाके में पिपरमेंट प्लांट में आग लगी और ड्रमों में रखा पिपरमेंट धमाकों के साथ आग को विकराल रूप देता गया। तब चेताया गया था कि नौगांव नगर भी बारूद के ढेर पर है और कभी भी हादसा हो सकता है। प्रशासन के द्वारा अगर विस्फोटक पदार्थ के साथ नगर के रिहायशी इलाकों से पिपरमेंट स्टॉक पर कार्यवाई की जाती तो आज यह हादसा बच सकता था। 

इनका कहना -

घटना स्थल का जायजा लिया जा रहा है विस्फोटक और बारूद के साथ जो भी पटाखे मिले है उनको जप्त करके संबंधित व्यक्ति के ऊपर कार्यवाई की जायेगी। 

विनय द्विवेदी, एसडीएम, नौगांव