स्वास्थ्य विभाग ने जताई अक्टूबर माह में कोरोना मामले बढऩे की आशंका 
 

बुधवार को मिले 13 नये कोरोना संक्रमित मरीज, 27 मरीज हुए स्वस्थ 

नोट: इस समाचार के साथ फोटो 19 लगाएं।  

छतरपुर। सितम्बर के आखिरी 10 दिनों में गिरते कोरोना के ग्राफ को एक बार फिर अक्टूबर में ऊंचाई मिल सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की आशंका है कि अक्टूबर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ सकते हैं इसलिए स्वास्थ्य इंतजामों को दुरूस्त किया जा रहा है। यह बात सागर संभाग के संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. वीरेन्द्र यादव ने कही। डॉ. यादव बुधवार को छतरपुर जिले के भ्रमण पर रहे। उन्होंने जिला अस्पताल में कोविड मामलों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य इंतजामों को भी जांचा।

एक सप्ताह में शुरू होगा कोविड आईसीयू, ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्लांट लगाने पर विचार

नोट: इस बॉक्स में फोटो 20 लगाएं। 

मीडिया से रूबरू होते हुए डॉ. यादव ने कहा कि जिला अस्पताल में 10 बेड का कोविड आईसीयू इस सप्ताह मरीजों के लिए शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आईसीयू पूरी तरह तैयार है लेकिन कुछ संसाधनों की कमी है जो इस सप्ताह पूरी कर ली जाएगी। देश भर में इन दिनों स्वास्थ्य संसाधनों की आपूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जिले के दो वेंटीलेटर भी आ चुके हैं साथ ही प्राइवेट नर्सिंग होम सहित 6 वेंटीलेटर पहले से उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऑक्सीजन की दिक्कतों को पूरा करने के लिए झांसी, सतना और मैहर के व्यापारियों से वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है। सरकार ने भी 90 फीसदी ऑक्सीजन स्वास्थ्य क्षेत्रों में और 10 फीसदी ऑक्सीजन इंडस्ट्री क्षेत्र में सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके कारण अब ऑक्सीजन से जुड़ीं समस्याएं खत्म हो जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि छतरपुर कलेक्टर और कमिश्नर के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि छतरपुर अथवा संभाग के अन्य जिलों में ऑक्सीजन के प्लांट भी लगाए जा सकें। डॉ. यादव ने कहा कि छतरपुर में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए सागर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है उनके द्वारा छतरपुर में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं। यह सिर्फ सरकार की नहीं हम सबकी जिम्मेदारी है। 

अब जिले में 144 एक्टिव केस, 87 फीसदी हुआ रिकवरी रेट

13 नए केस मिले, 60 वर्षीय बुजुर्ग सागर रिफर

नोट: इस समाचार के साथ फोटो 17 लगाएं। 

छतरपुर। पिछले एक सप्ताह से कोरोना मामलों में उलटी गिनती शुरू हो गई है। नए संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या के मुकाबले कोरोना महामारी से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यही वजह है कि अब जिले में 144 एक्टिव केस शेष बचे हैं। रिकवरी रेट भी सुधरकर 87 फीसदी के करीब पहुंच चुका है। बुधवार को भी 27 मरीजों ने इस महामारी से मुक्ति पाई। हालांकि इस दिन 13 नए संक्रमित मामले भी सामने आए। जबकि शहर के विश्वनाथ कॉलोनी से संक्रमित मिले एक 60 वर्षीय व्यक्ति को ऑक्सीजन लेबिल गिरने के कारण सागर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। 

छतरपुर शहर में मिल रहे ज्यादातर मामले

बुधवार को सागर से आयी कोरोना के 157 सेम्पलों की रिपोर्ट में 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें गल्लामण्डी मैथिलीशरण स्कूल के समीप रहने वाले एक गुप्ता परिवार के ही 4 सदस्य शामिल हैं। इस परिवार में 24 और 28 साल की दो महिलाएं, 33 और 20 साल के दो पुरूष संक्रमित पाए गए हैं। दो मामले श्रीराम कॉलोनी पन्ना रोड से भी सामने आया है। यहां एक 30 वर्षीय पुरूष और 34 वर्षीय महिला संक्रमित पाई है। राजनगर के फौजदार मोहल्ल से 34 वर्षीय पुरूष, ग्राम पड़रिया से 66 वर्षीय में भी संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा रेपिड एंटीजन किट से हुईं जांचों में भी जिले के अलग-अलग हिस्सों से 5 संक्रमित मरीज मिले हैं। नए संक्रमितों में छतरपुर शहर के मरीज ज्यादा हैं। 

आज 27 मरीज हुए डिस्चार्ज

छतरपुर जिले के 27 कोरोना मरीजों को 30 सितम्बर को डिस्चार्ज किया गया है। आज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से 1, कोविड केयर सेंटर नौगांव से 1, खजुराहो से 2 और होम आइसोलेशन से 21 मरीज जबकि सागर और भोपाल से 1-1 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

फैक्ट फाइल

कुल संक्रमित - 1264

एक्टिव केस - 144

स्वस्थ हुए - 1094

मौत - 28

सेम्पल - 27574

रिकवरी रेट - 86.55