शिक्षक के पद से सेनानिवृत्त हुआ हूं, आम आदमी का दायित्व निभाता रहूंगा: लतीफ अहमद
छतरपुर। माध्यमिक शाला सरानी दरवाजा छतरपुर में पदस्थ एवं राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक लतीफ अहमद राईन आज 30 सितम्बर को 35 साल की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटवारा के प्राचार्य एच.एस.दीक्षित मुख्य अतिथि रहे जबकि शिक्षा विभाग के ही रामहित व्यास विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षक लतीफ अहमद राईन का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुये प्राचार्य दीक्षित ने कहा कि लतीफ भाई की सरलता ही विशालता है। इनकी पहचान खेलकूद से हुयी है। वे 24 घंटे सेवा के लिये समर्पित रहे। विभाग के लिये तन मन धन से काम किया ऐसे व्यक्तित्व के धनी कम ही लोग होते हैं। इनका आगे का जीवन सुखमयी रहे मैं ऐसी कामना करता हूं। एजीपीसी रामहित व्यास ने कहा कि सादगी सेवा में निष्कंलक होकर बहुत कम लोग ही निकल पाते हैं। श्री राईन अपनी सेवा पूरी कर निष्कंलन निकले हैं यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब हम उनका समाजिक गतिविधियों में उपयोग करेगें। हाई स्कूल का जो सपना उन्होंने इस विद्यालय के लिये सजोया है उसको पूरा करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। क्रीड़ा अधिकारी श्रीकांत दुबे ने कहा कि लतीफ भर्इा चहुमुखी प्रतिभा के धनी है। इनके व्यक्तित्व का विकास खेल विभाग से हुआ है हम उनके अनुभवों का लाभ आगे भी लेते रहेगें। सेवानिवृत्त हुये शिक्षक लतीफ अहमद राईन ने कहा कि वे भले ही शिक्षक के पद से रिटायर हो गये हो लेकिन विद्यालय के प्रति आम नागरिक का जो दायित्व है उसे निभाता रहूंगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के.डी.अहिरवार एवं सहयोग स्टाफ की सराहना करते हुये श्री राईन ने कहा कि जो उन्होंने इस विद्यालय का हाई स्कूल में उन्नयन कराने का जो सपना संजोया है उसे श्री अहिरवार पूरा करेगें। पत्रकार वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने श्री राईन के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि लतीफ भाई आगे भी विद्यालय के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहेगें, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। शिक्षक बालमुकुंद रावत ने भी उनके व्यक्तित्व की सराहना की। इनके अलावा शिक्षक गोपीचन्द्र गुप्ता, अवधेश पाठक, तिवारी जी, मुमिन खान, ओ.पी.सोनी, जमील भाई, कुसुम चतुर्वेदी, राजकुमार शर्मा, सहित अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री राईन को अच्छा शिक्षक बताया और कहा कि हम उनके द्वारा किये गये कार्यों को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अजाक्स के अध्यक्ष के.डी.अहिरवार ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुये कहा कि लतीफ भाई हमेशा अपने कत्र्तव्य के प्रति समर्पित रहे उन्हें जो भी काम सौंपा जाता था वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरा करते थे। उनका आगे भी सहयोग मिलता रहेगा ऐसी अपेक्षा करता हूं। उन्होंने समारोह में पधारे अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने नीति साहू, वर्षा साहू एवं मुस्कान ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संचालन खुरसील अहमद ने किया। विदाई समारोह में दैनिक दुखियों के साथी के संपादक मिर्जा सना उल्ला वेग, वृजलता खरे, सीमा खरे, प्रेमलता प्रजापति सहित शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी एवं मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे।